बिना चिप वाले ATM कार्ड अब नहीं चलेंगें, EMV चिपवाला कार्ड कैसे मिलेगा

magnetic-strip-card-vs-emv-chip-card

EMV Chip Card को Magnetic Strip Card से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। ईएमवी चिप कार्ड से लेनदेन और भी अधिक सुरक्षित तरीके से होता है। चुम्बकीय पट्टी वाला कार्ड बहुत पुरानी तकनीक पे बना है, जिसमे डाटा रखने के लिए कैसेट टेप का इस्तेमाल होता है। जब की EMV चिप आधुनिक तकनीक से बना है, जिसमे जानकारी को कोड भाषा(encrypt) में बदल कर रखा जा सकता है।

Magstrip कार्ड से हो रहे फर्जीवाड़े को देखते हुए RBI ने 1 सितम्बर 2015 को सभी बैंकों को आदेश दिया था कि,बैंक अब सभी ग्राहकों को ईएमवी चिप कार्ड ही देंगे और वह मौजूदा इस्तेमाल हो रहे सभी कार्ड जिसमे सिर्फ चुम्बकीय पट्टी है, उसे ईएमवी चिप कार्ड से बदल दें। चुकि बैंको ने अपने सभी ग्राहकों को मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड मुहैया करा रखा था, एक साथ सभी कार्डो को बदलने और नए ईएमवी चिप कार्ड बनाने से बैंको को बहुत ज्यादा नुक्सान होता। इसलिए बैंको ने रिज़र्व बैंक से समय माँगा और उन्हें पहले 31 जनवरी 2016 और फिर बाद में 31 दिसंबर 2018 तक का समय मिल गया। 31 जनवरी 2016 के बाद बैंकों ने अपने सभी नए खाता धारकों को ईएमवी चिप कार्ड देना प्रारंभ कर दिया था।

चिप कार्ड में EMV(EuroPay, Mastercard, Visa) जैसी नयी तकनीक का इस्तेमाल हुआ है जो की आपके लेन देन को अधिक सुरक्षित बनाती है। 1 जनवरी 2019 से मौजूदा सभी कार्ड जिनमे सिर्फ मैग्नेटिक स्ट्रिप है बंद कर दिए जाएंगे और उन्हें अमान्य घोषित करार दिया जाएगा। अब आपको ATM से पैसे निकालने और वस्तुओं की खरीदारी के लिए चिप वाले कार्ड ही इस्तेमाल करने होंगे। नए कार्ड में EMV Chip और Magnetic Strip दोनों ही रहेंगे।

EMV चिप कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें

बैंकों ने अपने सभी ग्राहकों को पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड को बदलवा करके EMV चिप कार्ड लेने के लिए पहले से ही बोल दिया है। बैंक पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड के बदले नए चिप कार्ड के लिए कोई भी राशि नहीं लेगा, ये सेवा पहले चिप कार्ड के लिए निशुल्क है। बैंक पिछले कई महीनों से अपने सभी खाता धारकों को चिप वाला डेबिट कार्ड भेज रहें हैं। फिर भी अभी बहुत से लोगो के पास नया चिप वाला कार्ड नहीं पहुंचा हैं। अगर आपके पास EMV Chip Card नहीं है तो, 1 जनवरी 2019 के पहले बदलवाले क्योंकि बिना चिप वाले कार्ड अब काम करना बंद कर देंगे। आप निचे लिखे किसी भी तरीके से चिप वाले कार्ड के लिए आवेदन दे सकतें हैं। आवेदन करने से पहले बैंक में अपना मोबाइल नंबर और पता अवश्य जाँच ले और सही करा ले, अन्यथा आपका कार्ड गलत जगह पहुँच जायेगा।

  • Apply online
  • अगर आपके पास ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा है, तो फिर देरी कैसी। अपने बैंक के ऑनलाइन वेबसाइट पे जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन करें और EMV चिप कार्ड के लिए आवेदन करें। ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक के पास आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत होना अनिवार्य है। अगर आप SBI के ग्राहक है और आपके पास ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा हैं तो, https://www.onlinesbi.com पर जाकर अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करें। अकाउंट के होमपेज पर e-services पे करें और ATM Card Services के विकल्प को चुने। यहाँ से आप Request ATM/Debit Card पर क्लिक करके नए डेबिट कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं।

  • Visit Bank branch
  • बैंकों ने अपने सभी शाखाओं में EMV chip कार्ड भेज दिया हैं। आप अपने बैंक शाखा में जाकर नए कार्ड के लिए अर्जी दे सकते हैं। पहचान के लिए अपना पुराना मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड, पहचान पत्र और बचत खाते की जानकारी(पासबुक या चेकबुक) ले जाना न भूलें। अगर आपको बिना नाम वाला कार्ड चाहिए तो आपको चिप वाला कार्ड वहीँ संग-संग मिल सकता है। नाम अंकित कार्ड के लिए आपको सिर्फ लिखित आवेदन देना होगा। आपका कार्ड आपके पते पे दो सप्ताह के अंदर भेज दिया जायेगा।

  • कस्टमर केयर को फ़ोन करें
  • अगर आपके पास ना तो ऑनलाइन बैंकिंग है और ना ही आप बैंक जाना चाहते है, तो आप घर बैठे ही बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में फोन करके नए कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं। ग्राहक सेवा प्रतिनिधि आपके लिए कार्ड का नया आवेदन दाखिल कर देगा। बैंक के नियमों के अनुसार हो सकता है कि, आवेदन के समय आपके मौजूदा कार्ड को निरस्त कर दिया जाये।

  • ATM मशीन से नए कार्ड के लिए आवेदन
  • कुछ बैंकों ने अपने एटीएम में नए कार्ड के आवेदन की सुविधा दी है। अगर आपके बैंक एटीएम में ये सुविधा है तो, आप अपने बैंक के एटीएम मशीन से भी नए चिप कार्ड के लिए आवेदन कर सकतें हैं।

नए कार्ड के मिलने के बाद आप उसे इस्तेमाल करके एक्टिवेट करें और पुराने Magstrip कार्ड को नष्ट कर दें। नए कार्ड का नंबर और cvv सुरक्षा कारणों से बदल दिया जाएगा। यानी कि आपका पुराना कार्ड नंबर अब कहीं काम नहीं करेगा। अगर आपके कार्ड से कहीं मासिक पैसा या प्रिमियम जाता है तो वहाँ अपने नए कार्ड की जानकारी अपडेट कर ले।

सतर्क रहे सुरक्षित रहे

  • नया कार्ड मिलने पे तुरंत ही उसका ATM PIN बदल दे। आप ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या ATM मशीन से अपना पिन बदल सकते है।
  • कार्ड के पीछे अपना हस्ताक्षर अवश्य करें। हस्ताक्षर न होने पे आपका कार्ड अमान्य है।

हम आपको बता दे की 1 जनवरी 2019 से बैंक नॉन सीटीएस चेक बुक नहीं स्वीकारेंगे। आज ही CTS-2010 चेक बुक के लिए अपने बैंक में आवेदन कर दे। EMV Chip Card से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए निचे कमेंट करें।

No comments :