TRAI ने जारी किये चैनलों की मूल्य सूची, जल्दी कर लें अपने पसंदीदा चैनलों का चुनाव

hidden-google-search-tips-tricks

TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने केबल सेवा प्रदाता और टीवी चैनल प्रसारणकर्ता के लिए कुछ नए नियम बनाये है। नए नियमों के आने से उपभोक्ता अपने पसंदीदा चैनलों का चुनाव स्वयं कर सकता हैं। इससे पहले केबल ऑपरेटर ही आपके लिए चैनलों का पैकेज बनातें थे और उसका मूल्य निर्धारण करतें थे। जिससे ग्राहकों को अपने पसंदीदा चैनलों के साथ साथ उन सभी चैनलों के पैसे भी देने पड़ते थे, जिन्हे वे कभी नहीं देखतें थे। हालांकि वे चैनल पैक काफी महंगें नहीं थे, फिर भी कुछ चैनलों को ऑपरेटर ऊचे दामों पे बेचते थे। नए टैरिफ योजना में भी केबल और डीटीएच ऑपरेटर चैनलों का बंडल बना के पैक ऑफर कर सकतें हैं। TRAI ने दावा किया है कि नयी व्यवस्था के आने के बाद उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले कम पैसे देने होंगें।

उपभोक्ताओं को फ्रीडम ऑफ़ चॉइस और डायरेक्ट कंट्रोल देने के लिए इस सेवा को आरंभ किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता अपने मनपसंद चैनल चुन सकते हैं और उन्हें सिर्फ अपने चुने हुए चैनलों के लिए ही पैसों का भुगतान करना होगा। ट्राई के अनुसार अधिकांशतः लोग 100 चैनलों से ज्यादा नहीं देखतें। इस नए नियम में दर्शक मुफ्त और पेड चैनलों को मिला कर सिर्फ 100 चैनल चुन सकतें हैं। इन 100 चैनलों में दूरदर्शन के 26 फ्री टू एयर चैनल अनिवार्य रूप से मिलेंगें। 100 से ज्यादा चैनल के लिए हर 25 चैनल के लिए 20 रुपये अलग नेट्वर्क कैपेसिटी फी के रूप में देना होगा। HD चैनलों के लिए आपको थोड़ा ज्यादा पैसे देने होंगें।

कब शुरू होगी नयी व्यवस्था

TRAI ने मार्च 2017 में एक नोटिस जारी करके सभी केबल, डीटीएच सेवा प्रदाताओं और टीवी चैनल प्रसारणकर्ता को कहा था कि वह अपने सभी उपभोक्ताओं को नए टैरिफ प्रणाली के अंतर्गत सेवा देना प्रारंभ कर दें। ट्राई ने नए नियमों को लागु करने के लिए 29 दिसंबर 2018 तक का समय दिया था। यानि की नए नियम के अंतर्गत सेवा 30 दिसंबर 2018 से चालू होने वाली थी, लेकिन सभी उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने लिए चैनलों का चुनाव नहीं किया था। इसलिए केबल एवं डीटीएच सेवा प्रदाताओं ने ट्राई से कुछ और समय की मांग की जिससे की उपभोक्ता अपने चैनलों का चुनाव आराम से कर सकें और उन्हें कोई असुविधा ना हो। TRAI ने उनकी मांगों को रखते हुए अब 1 फ़रवरी 2019 से नए नियम के तहत सेवा चालू करने को कहा है। अब आपके पास अपने पसंद के चैनलों का चुनाव करने के लिए 31 जनवरी 2019 तक का समय हैं।

कितना ख़र्च करना होगा

इस नए नियम के अंतर्गत उपभोक्ता अपने पसंदीदा चैनलों को चुन सकते हैं और उन्हें सिर्फ अपने चुने हुए चैनलों के लिए ही भुगतान करना होगा। इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम गाइड्स(EPGs) और इंटरैक्टिव प्रोग्राम गाइड्स(IPGs) के माध्यम से अब टीवी पर हर चैनल के नाम के साथ उनका अधिकतम मूल्य भी लिखा होगा। इससे उपभोक्ताओं को अपने चैनल चुनने में आसानी होगी और साथ ही वे अपने केबल के मासिक बिल पर पूरा नियंत्रण कर पायेंगें। इस नयी व्यवस्था में उपभोक्ताओं 100 चैनलों को देखने के लिए कम से कम 130 रूपये (कुल 153 रूपये जीएसटी के साथ) का भुकतान करना होगा। सभी चैनल कंपनियों ने अपने चैनलों के मूल्य की सूचि जारी कर दी हैं। आप अपने लिए चैनलों को चुनने के बाद उनके दाम को जोड़ के देख सकतें हैं कि महीने में आपको कितना देना होगा। केबल या डीटीएच सेवा प्रदाता चैनल के MRP से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकतें। चैनल के निर्धारित मूल्यों पे GST अलग से देना होगा।

कैसे करें चैनलों का चुनाव

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए चैनल कंपनियों ने बहुत ही किफायती दरों पे चैनलों का बंडल पैक बनाया है, जिससे कि उपभोक्ताओं को चैनलों के चुनाव में कोई उलझन न हो। अपने दर्शकों के लिए SONY ने हैप्पी इंडिया पैक, ZEE ने फैमिली पैक, STAR ने स्टार वैल्यू पैक और TV 18 ने हिंदी बजट पैक के नाम से महत्वपूर्ण चैनलों के पैक बनायें हैं। ग्राहक एक पैक चुन कर बहुत से चैनलों को सब्सक्राइब कर सकतें हैं और उन्हें पैसे भी कम देने होंगें। अगर आप चैनलों को अलग अलग खरीदेंगे तो आपको बंडल पैक के मुकाबले काफी ज्यादा पैसे देने होंगें। बंडल पैक का दाम उसके चैनलों के कुल दाम से 85% तक कम रखा गया है। चैनलों की कीमत 10 पैसे से लेकर के 19 रुपये तक के बीच रखी गई है। अगर किसी चैनल का मूल्य 19 रुपए से ज्यादा है तो उसे अलग से खरीदना होगा, ये चैनल किसी बंडल पैक में नहीं समल्लित किया जा सकता। केबल और डीटीएच सेवा प्रदाता भी अपने ग्राहकों के लिए नए चैनल बंडल को मिला के प्लान बना रहें हैं, जो की आपके काम को बहुत ही आसान कर देगा। उदाहरण के लिए नीचे हमने कुछ चैनल बंडल को मिला कर एक प्लान बनाया है। इसे देख के तो यही लगता है कि TRAI के दावे अब उल्टे पड़नेवाले हैं। इस बदलाव से उपभोक्ताओं को अपनी जेब थोड़ी ज्यादा हल्की करनी पड़ सकती है।


चैनल प्रदानकर्तापैक का नामकुल चैनलकुल कीमत
SONYHappy India 31931
STARHindi Value1249
ZEEZee Family Pack Hindi SD2445
TV 18Hindi Budget1722
TV TodayTVTN News Bouquet31
NDTVNDTV ULTRA43.50
DisneyUniversal Bouquet710
Various ChannelsFree to AIR100130
TRAI द्वारा जारी चैनलों के पूरे Bouquets सूची की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें चैनलों की सूची और उनके दाम

No comments :